Menu
blogid : 5086 postid : 27

आप की आस्था

नए कदम
नए कदम
  • 40 Posts
  • 49 Comments

आज सत्या साई बाबा के निधन की खबर सुनी। बहुत दुख हुआ। मेरा उनमें विश्वास नहीं था, शायद कभी विचार नहीं आया की उनपर विश्वास करूँ। दुख उनके चाहने वालों की उदासी के बारें में सोचकर हुआ। मुझे ज्ञात है की उनकी बहुत मान्यता है। देश मैं विदेश मैं ॥ कई करोड़ पूजने वाले है। आज अखबार में भी यही लिखा था । उनका बचपन, कैसे उनको आकस्मक ज्ञान का वरदान हुआ और कैसे देखते ही देखते उनका नाम सत्या साई बाबा हो गया। पर हमारे अखबार यह पर ही रुकते नहीं है। अपने पाठको को सोचने लिए कुछ विचार और दे देते है। मैंने वैसे पहले भी पढ़ा रखा है की सत्या साई बाबा की कुछ ‘controversies’ भी हैं। वैसे विवाद किस व्यक्तित्व से नहीं जुड़ा होता। लोगो ने किसी को नहीं छोड़ा । पर जिज्ञासा वश मैंने दनादन youtube पर कुछ विडियो खोज निकाले। ज्ञात होता है की कुछ miracles के पीछे उनका जादुई हाथ की साफई का काम था। जैसे हवा में से विभूति उपसथित करना या सोना की माला भेट करना। वैसे कुछ बातें साफ देखी भी रही थी video में। BBC ने अंधी आस्था को camera में अच्छी तरहा कैद किया था। वैसे कई video मिलजायांगे अगर कोई ढूंदना ही चाहे तो । पर मेरा विचार यहीं समाप्त नहीं होता। सोचता हूँ फिर वो क्या बात है जो लोगों को उस व्यक्ति की तरफ बांधती है। शायद प्यार और विश्वास। जिसको हम ‘Faith’ या आस्था कहते हैं। एक भरोसा ही है जो पत्थर में भी भगवान के दर्शन करवा देता है। आज सत्या साई बाबा का निधन जरूर हो गया है पर आशा है की लोगों के भरोसा का, उनके विश्वास के भगवान का निधन नहीं होगा। अगर आपका विश्वास और प्यार सच्चा है तो भगवान हमेशा आपके साथ है।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh